युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण और लगभग 14 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने खुद को अविवाहित बताया और भरोसे में लेकर संबंध बनाया. बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता भी है.

- गिरफ्तारी से बच रहे आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई
- महिला थाना पुलिस ने दावथ थाना की मदद से जब्त किया घर का सामान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शादी का झांसा देकर यौन शोषण और लाखों रुपये हड़पने के आरोपी मंटू कुमार के घर महिला थाना पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर यह सख्त कदम उठाया गया. पुलिस ने घर में रखे सामान को जब्त कर लिया है और लगातार छापेमारी कर रही है.
महिला थाना से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के दावथ थाना क्षेत्र के महावीरगंज गांव निवासी मंटू कुमार पर बक्सर की एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण और लगभग 14 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने खुद को अविवाहित बताया और भरोसे में लेकर संबंध बनाया. बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता भी है.
मामले में पिछले वर्ष एफआईआर दर्ज की गई थी. आरोपी की पत्नी दुर्गा देवी और मां ललिता देवी को भी मामले में सहयोगी बनाते हुए नामजद किया गया था. बताया गया कि आरोपी युवती को झांसा में लेकर न तो शादी कर रहा था और न ही पैसे लौटा रहा था. काफी प्रयासों के बाद आरोपियों ने लगभग चार लाख रुपये पीड़िता को लौटाए थे, लेकिन शेष रकम अब तक वापस नहीं की गई है.
पीड़िता को जब आरोपी की शादीशुदा स्थिति का पता चला तो उसने महिला थाना में केस दर्ज कराया. पुलिस ने मामले में गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. अंततः कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई. बक्सर महिला थाना ने दावथ थाना की मदद से यह कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी के घर से कई सामान जब्त किए हैं.
महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि मामले में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
0 Comments