पूछताछ में वाहन चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद वाहन को मादक पदार्थ सहित जब्त कर लिया गया और सिमरी थाना लाया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में सिमरी थाना कांड संख्या दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- नियाजीपुर में पिकअप से 1000 लीटर स्प्रिट बरामद
- बलिया से बक्सर लाया जा रहा था मादक पदार्थ, सिमरी थाना क्षेत्र में हुआ जब्त
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान में पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. बलिया से नियाजीपुर के रास्ते बक्सर लाई जा रही स्प्रिट की एक बड़ी खेप को पुलिस ने सिमरी थाना क्षेत्र से जब्त कर लिया. इस पिकअप वाहन से तकरीबन 1000 लीटर स्प्रिट जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया है. पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए डुमरांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि सिमरी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन के माध्यम से बलिया, उत्तर प्रदेश से स्प्रिट लाया जा रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. इस टीम ने नियाजीपुर-सहियार मुख्य मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान शुरु किया.
जांच के दौरान एक पिकअप वाहन को रोका गया, जिसमें 1000 लीटर के आसपास स्प्रिट जैसा पदार्थ पाया गया. पूछताछ में वाहन चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद वाहन को मादक पदार्थ सहित जब्त कर लिया गया और सिमरी थाना लाया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में सिमरी थाना कांड संख्या दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इस विशेष छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव आफाक अख्तर अंसारी के साथ सिमरी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय, अपर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार और कपिलदेव मंडल शामिल थे. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह स्प्रिट कहां ले जाई जा रही थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं?
0 Comments