दानी कुटिया के पास कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया. इसके बाद वे गाड़ियों के काफिले के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां तैयारी समिति की बैठक हुई.
- दानी कुटिया पर हुआ जोरदार स्वागत, दलसागर मैदान और हेलीपैड का लिया जायजा
- सैकड़ों कांग्रेस नेता जुटे तैयारियों में, ऐतिहासिक बनाने की हो रही कोशिश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 20 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे को लेकर बक्सर जिला कांग्रेस पूरी तरह तैयार दिख रही है. रविवार को इसी तैयारी की समीक्षा को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का बक्सर आगमन हुआ. दानी कुटिया के पास कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया. इसके बाद वे गाड़ियों के काफिले के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां तैयारी समिति की बैठक हुई.
बैठक की अध्यक्षता डॉ. मनोज पांडे ने की. उन्होंने कहा कि कल का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने प्रभारी देवेंद्र यादव को आश्वस्त किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद कुमार ओझा ने किया. उन्होंने कहा कि शाहाबाद की यह पावन भूमि भगवान राम की शिक्षास्थली रही है और कांग्रेस अध्यक्ष का यहां स्वागत गौरव की बात है.
इस बैठक में प्रदेश पर्यवेक्षक अजय कुमार सिंह (विधायक, जमालपुर), राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, डॉ. उमाशंकर पांडे, कामेश्वर पांडे, निर्मला देवी, पुष्पा वर्मा, कुमकुम देवी, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष अभय मिश्रा, महिमा शंकर उपाध्याय, राम प्रसन्न द्विवेदी, जयराम राम, सुरेश जयसवाल, संजय दुबे, संजय पांडे, पंकज उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्याय, शिवाकांत मिश्रा, अजय कुमार यादव, ईशान त्रिवेदी, दीपक पांडे, अभिषेक कुमार, राहुल चौबे, वीरेंद्र राम, राजा रमन पांडे, अजय ओझा, राजू रंजन वर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बैठक के बाद प्रभारी देवेंद्र यादव और अजय कुमार सिंह ने दलसागर खेल मैदान और चुरमाणपुर में बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय नेताओं को दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से मिलकर कार्य करने की अपील की.
0 Comments