हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां का प्रसाद ग्रहण किया और पूज्य अवसर के साक्षी बने. आयोजन में उपस्थित लोगों ने इसे एक अनुपम धार्मिक अनुभव बताया. आयोजन समिति और स्थानीय लोगों की मेहनत से यह उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
![]() |
माता के पूजन में शामिल महिलाएं |

- भव्य पूजा अर्चना के साथ हुआ हरिकृतन और प्रसाद वितरण
- हजारों लोगों ने लिया मां के चरणों में प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : छोटकी सारीमपुर शिवपुरी मठिया मोहल्ला में स्थित मां काली उमेदपुर वाली का वार्षिकोत्सव इस वर्ष भी बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया. शनिवार को आयोजित इस अवसर पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मां की सेविका सुनीता देवी द्वारा भव्य पूजा अर्चना की गई, जिसमें जिले के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
इस वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार से ही 24 घंटे का अखंड हरिकृतन प्रारंभ किया गया था, जो शनिवार को मां की पूजा और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ. भजन-कीर्तन और जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से मां की आराधना की और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया.
कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां का प्रसाद ग्रहण किया और पूज्य अवसर के साक्षी बने. आयोजन में उपस्थित लोगों ने इसे एक अनुपम धार्मिक अनुभव बताया. आयोजन समिति और स्थानीय लोगों की मेहनत से यह उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
![]() |
माता का पूजन करती महिला |
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. सुधीर सिन्हा, गुरु लाल, सतीश सिन्हा, सुजीत सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, अंजनी लाल, आदित्य कुमार, मीना देवी, मोना श्रीवास्तव, विशु, बैजन्ती देवी, मनी कुमारी, पवन सिन्हा, शिवम्, अंशू, शिवानी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे.
इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां काली से परिवार, समाज और देश के कल्याण की कामना की. आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इसी तरह श्रद्धा और उत्साह के साथ मां काली का वार्षिकोत्सव मनाने का संकल्प लिया.
0 Comments