इस आयोजन को स्थानीय भाजपा नेता विजय मिश्र के द्वारा कराया जा रहा है. कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था की विशेष तैयारियां की हैं.
- आइटीआई मैदान में श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होंगे दोनों नेता
- केंद्रीय मंत्री बक्सर के बाद नरकटियागंज में भी लेंगे भाग
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : 12 अप्रैल को बक्सर धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बनने जा रहा है. इस दिन दो वरिष्ठ भाजपा नेता—उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और केंद्र सरकार में कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे—बक्सर नगर के आईटीआई मैदान में आयोजित धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे. कार्यक्रम में प्रसिद्ध भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर जी श्रीमद्भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे शनिवार की सुबह सड़क मार्ग से बक्सर पहुंचेंगे. दोपहर में वे आईटीआई मैदान पहुंचकर भागवत कथा में भाग लेंगे. इस आयोजन को स्थानीय भाजपा नेता विजय मिश्र के द्वारा कराया जा रहा है. कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था की विशेष तैयारियां की हैं.
मंत्री दूबे के साथ उनके निजी सहायक भी रहेंगे. उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. कथा में सम्मिलित होने के बाद केंद्रीय मंत्री दोपहर बाद पटना के लिए प्रस्थान करेंगे और रात में पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज प्रखंड स्थित हरसारी गांव के लिए रवाना होंगे, जहां वे रविवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
इधर, सांसद मनोज तिवारी भी 12 अप्रैल को बक्सर दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर बाद सड़क मार्ग से पटना होते हुए बक्सर पहुंचेंगे और शाम को आईटीआई मैदान में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे.
सांसद तिवारी का यह दौरा न केवल धार्मिक आयोजन में सहभागिता के लिए है, बल्कि इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है.
बक्सर में हो रहे इस धार्मिक आयोजन में दोनों नेताओं की उपस्थिति से क्षेत्रीय स्तर पर उत्साह का माहौल है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था सुचारु बनाए रखने हेतु प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.
0 Comments