शराब के साथ सफर कर रहे थे युवक, कुंभ एक्सप्रेस से आरपीएफ ने पकड़ा

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे शराब को बिहार में खपाने की योजना बना रहे थे, परंतु इससे पहले ही आरपीएफ की टीम ने उन्हें धर दबोचा.

 








                                           



  • कुंभ एक्सप्रेस से ट्रॉली बैग में शराब ले जा रहे दो युवक आरपीएफ की पकड़ में
  • कुम्भ एक्सप्रेस नंबर की ट्रेन से 30 लीटर बियर बरामद, जीआरपी को सौंपे गए आरोपी
  • दानापुर मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर चलाया गया विशेष अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दानापुर के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान आरपीएफ ने कुंभ एक्सप्रेस से दो युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गाड़ी संख्या 12370 कुंभ एक्सप्रेस से गिरफ्तार किए गए दोनों युवक ट्रॉली बैग में बियर लेकर यात्रा कर रहे थे. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की.

बताया गया कि शुक्रवार को विशेष जांच के दौरान आरपीएफ टीम ने संदेह के आधार पर दो यात्रियों की तलाशी ली. तलाशी में उनके ट्रॉली बैग से किंगफिशर ब्रांड की 60 अदद बियर बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 30 लीटर और अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 7800 रुपये बताया गया है. शराब को अवैध तरीके से एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाया जा रहा था.

गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों की पहचान अरमान और पंकज कुमार के रूप में हुई है. दोनों भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र स्थित मसाढ़ गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे शराब को बिहार में खपाने की योजना बना रहे थे, परंतु इससे पहले ही आरपीएफ की टीम ने उन्हें धर दबोचा.

आरपीएफ टीम ने दोनों युवकों को जब्त शराब सहित बक्सर जीआरपी के हवाले कर दिया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी खंगाली जा रही है.

निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार की टीम में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार राय समेत अन्य बल के सदस्य शामिल थे. टीम अपराध नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए लगातार सक्रिय है. अधिकारियों ने कहा कि रेलवे परिसर में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे.










Post a Comment

0 Comments