भारतीय दंड संहिता एवं संबंधित अधिनियमों की उपयुक्त धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. वहीं, पूरे मामले की गहन जांच भी शुरू कर दी गई है ताकि अवैध स्टाम्प बिक्री से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके.
- बिना लाइसेंस स्टाम्प वेंडर के ठिकाने पर छापा
- 2.45 लाख के नकली स्टाम्प जब्त, एक के विरुद्ध प्राथमिकी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर ब्रह्मपुर प्रखंड में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन की संयुक्त टीम ने नकली स्टाम्प की बिक्री का भंडाफोड़ किया. अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आफाक अख्तर अंसारी एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी सुकर पासवान के नेतृत्व में की गई छापेमारी में बिना अनुज्ञप्ति के स्टाम्प बेचते हुए एक युवक को पकड़ा गया. उसके कब्जे से लगभग 2.45 लाख रुपये मूल्य के नकली स्टाम्प एवं अन्य सामग्री जब्त की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुर निवासी असीम कुमार, पिता स्वर्गीय प्रदीप कुमार, बिना किसी वैध लाइसेंस के स्टाम्प वेंडिंग का कार्य कर रहा था. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वह स्टाम्प, कोर्ट फीस टिकट, वेलफेयर टिकट, एडहेसिव आदि की अवैध बिक्री कर रहा है. कार्रवाई के दौरान उसके पास से 1000, 500 और 100 रुपये मूल्य के विभिन्न नकली स्टाम्प, कोर्ट फी टिकट, वेलफेयर टिकट, एक मोबाइल फोन एवं अन्य दस्तावेज जब्त किए गए.
जब्त सामग्रियों की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सभी स्टाम्प नकली हैं और इनका प्रयोग किसी संगठित रैकेट के माध्यम से किया जा रहा था. पूछताछ के दौरान असीम कुमार ने बताया कि उसने यह स्टाम्प पांच से सात दिन पहले दिनेश कुमार नामक एक व्यक्ति से प्राप्त किए थे, जो ब्रह्मपुर में ही सक्रिय है.
प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ब्रह्मपुर थाना में असीम कुमार के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं संबंधित अधिनियमों की उपयुक्त धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. वहीं, पूरे मामले की गहन जांच भी शुरू कर दी गई है ताकि अवैध स्टाम्प बिक्री से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके.
प्रशासन का मानना है कि इस कार्रवाई से नकली स्टाम्प के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार हुआ है. साथ ही, जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में यह एक सशक्त कदम है.
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को तुरंत दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें.
0 Comments