भाजपा नेता के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को कराया भोजन

कहा कि "हमने इस अवसर पर बाबा महाकाल से मिथिलेश तिवारी की लंबी उम्र, सुखमय जीवन और उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की. उनका जीवन सदैव प्रेरणादायी रहा है, और हम सभी उनके मार्गदर्शन में समाजहित में कार्य कर रहे हैं".











                                           


रेलवे स्टेशन पर रोटी बैंक के सहयोग से चला सेवा कार्य
अमित पांडेय बोले—महाकाल से की तिवारी जी के दीर्घायु की प्रार्थना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी के जन्मदिन के अवसर को भाजपा युवा मोर्चा ने एक सेवा कार्य में तब्दील कर दिया. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय एवं उनकी टीम के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में रोटी बैंक बक्सर के सहयोग से असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे.

इस सेवा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अमित पांडेय ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह से सामाजिक भावनाओं से प्रेरित था. उन्होंने कहा कि "हमने इस अवसर पर बाबा महाकाल से मिथिलेश तिवारी की लंबी उम्र, सुखमय जीवन और उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की. उनका जीवन सदैव प्रेरणादायी रहा है, और हम सभी उनके मार्गदर्शन में समाजहित में कार्य कर रहे हैं."

कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता सोनू राय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों को भोजन कराने का यह कार्य वास्तव में सराहनीय है. उन्होंने अमित पांडेय एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना का प्रसार होता है.

भाजपा नेता अजय वर्मा ने भी इस सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज को एक सार्थक संदेश मिलता है. उन्होंने कहा कि राजनीति केवल भाषण और घोषणाओं तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुंचाने का माध्यम बननी चाहिए.

कार्यक्रम में कई युवा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी शामिल हुए, जिन्होंने पूरी तत्परता से जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया. मौके पर गोपाल पांडेय, धनजी पांडेय, पीयूष पांडेय, धनंजय राय, सोनू राय, अजय वर्मा, ज्वाला सैनी, दीपक कुमार गुप्ता, मनीष चौबे, अभिनंदन सिंह, सौरभ चौबे, निशिकांत पांडेय, भरत प्रधान, अनिल राणा, श्रीभगवान राय, विराज सिंह, मोहित तिवारी, विक्की पांडेय, अंकित पांडेय, रोहित तिवारी, मनीष सिंह, संजीत यादव, प्रियांशु, शुभम आदि शामिल रहे.

रोटी बैंक बक्सर की ओर से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया. इनमें बबलू सिंह, बैकुंठ तिवारी, दारोगा तिवारी, ओम जी, लक्ष्मण यादव, संतोष वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा, मनोज ओझा, संतोष सिंह, श्याम जी वर्मा, राजू वर्मा, राजेश वर्मा, सनी वर्मा, रास बिहारी ओझा आदि शामिल थे.

यह आयोजन केवल जन्मदिन मनाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह समाज के उन लोगों के लिए था जिन्हें दैनिक जीवन में सहायता की आवश्यकता होती है. ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा कार्यकर्ताओं में सेवा भाव का संचार होता है और समाज में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत होता है.












Post a Comment

0 Comments