लोग ज्योति प्रकाश चौक पर खरीदारी कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार आर्टिका कार अनियंत्रित होकर ठेले से टकराई और फिर डिवाइडर से जा भिड़ी. अचानक हुई दुर्घटना से बाजार में भगदड़ मच गई.
![]() |
हादसे के बाद ज्योति प्रकाश चौक पर खड़ी कार |
- ठेले में टक्कर मार डिवाइडर से भिड़ी कार
- स्थानीय लोगों ने एक युवक को दबोचा, दो फरार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक पर शनिवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे लगे ठेले में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक अंडे की दुकान पलट गई और सड़क किनारे खड़ी एक महिला व एक बच्चे को चोटें आईं.
जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 7:30 बजे लोग ज्योति प्रकाश चौक पर खरीदारी कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार आर्टिका कार अनियंत्रित होकर ठेले से टकराई और फिर डिवाइडर से जा भिड़ी. अचानक हुई दुर्घटना से बाजार में भगदड़ मच गई.
हादसे में प्रमोद कुमार की अंडे की दुकान पूरी तरह पलट गई. दर्जनों कैरेट अंडे बर्बाद हो गए. ठेले के पास खड़ी एक महिला और वंश कुमार नामक बच्चे को हल्की चोटें आईं. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार में सवार तीन युवकों में से एक को पकड़ लिया. दो युवक मौके से फरार हो गए. नगर थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कार सवार युवक नशे की हालत में थे. इसी कारण उन्होंने वाहन से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार युवकों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल महिला और बच्चे की स्थिति सामान्य है. वहीं, दुकानदार प्रमोद कुमार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. नगर थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही फरार युवकों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments