बक्सर स्टेशन पर डीआरएम का औचक निरीक्षण, ट्रैक से लेकर क्रू लॉबी तक लिया जायजा

डीआरएम ने बक्सर सहित विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता और यात्री सुविधाओं की स्थिति भी देखी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रतीक्षालय, शौचालय और अन्य यात्री सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाएगी.









                                           



  • गर्मी में ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
  • स्वच्छता और यात्री सुविधाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: डीआरएम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दानापुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने शनिवार को बक्सर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैक की मजबूती, सिग्नलिंग सिस्टम और क्रू लॉबी की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया.

डीआरएम ने ट्रैक की स्थिति पर संतोष जताया लेकिन गर्मी के मौसम में संभावित रेल बकलिंग और सिग्नल विफलताओं को लेकर सतर्कता बढ़ाने का आदेश दिया. क्रू लॉबी में लोकोमोटिव पायलटों से संवाद करते हुए उन्होंने परिचालन नियमों का सख्ती से पालन करने और सिग्नल ओवरशूटिंग जैसी लापरवाहियों से बचने की चेतावनी दी.

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने बक्सर सहित विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता और यात्री सुविधाओं की स्थिति भी देखी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रतीक्षालय, शौचालय और अन्य यात्री सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाएगी.











Post a Comment

0 Comments