स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
कोचस रोड पर भलुहा चर्च के पास हुआ हादसा
इलाज के दौरान राजपुर सीएचसी में तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कोचस मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवक की पहचान बंशीधर सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विकास किसी कार्य से जा रहा था. शाम ढलने के साथ-साथ अंधेरा गहराने लगा था. इसी दौरान उसकी बाइक असंतुलित हो गई और सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विकास बाइक से उछलकर दूर जा गिरा. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया.
राजपुर सीएचसी में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि उसे नहीं बचाया जा सका. अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई. घटना की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. परिजन अस्पताल पहुंचते ही दहाड़ मारकर रोने लगे. विकास की मौत से गांव में मातम छा गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर खड़ी ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोचस मार्ग पर बड़ी संख्या में भारी वाहन खड़े रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर ट्रकों की अनियमित पार्किंग पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की अनदेखी और तेज रफ्तार की कीमत बयां कर दी है. विकास की असमय मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और गांव के लोगों की आंखें नम कर दी हैं.
0 Comments