गहरी संवेदना प्रकट करते हुए आतंकवादी कृत्य की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत ऐसे कायराना हमलों का मुंहतोड़ जवाब देगा. कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर वीरगति को प्राप्त हुए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया.
- कायराना हमले पर जताया गहरा आक्रोश, दी गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
- भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करेगा: दिलशाद आलम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कश्मीर के पहल गांव में हुए हालिया आतंकवादी हमले के विरोध में शनिवार को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर और साबित खिदमत फाउंडेशन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सभी ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए आतंकवादी कृत्य की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत ऐसे कायराना हमलों का मुंहतोड़ जवाब देगा. कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर वीरगति को प्राप्त हुए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया.
कैंडल मार्च के दौरान बिहार प्रदेश सचिव डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि कश्मीर में मासूम, बेबस और निहत्थे लोगों पर हमला करने वाले कायर आतंकवादियों को भारत सबक जरूर सिखाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार को ठोस और निर्णायक कदम उठाने चाहिए. डॉ. आलम ने कहा कि देश को कमजोर करने की साजिश कर रहे इन घुसपैठियों को बेनकाब करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि ऐसे दुखद और मर्माहत क्षणों में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर के हर पदाधिकारी और साबित खिदमत फाउंडेशन के सभी सदस्य पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस कठिन समय में उन परिवारों को साहस और शक्ति प्रदान करें.
कैंडल मार्च के दौरान संस्थान के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इस अवसर पर अरुण कुमार, रोशन सिंह, जहां आरा, सोनम कुमारी, राधेश्याम बिंदु, अंजलि, इम्तियाज अंसारी, इंदु कुमारी, धनराजिया, मंजू देवी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग भी शामिल हुए. सभी ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता पर हमला करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाना चाहिए.
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही, यह संकल्प लिया गया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश के हित में हमेशा एकजुट रहेंगे और ऐसे कायराना कृत्यों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे.
0 Comments