उन्होंने कहा कि बिहार की 156 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने संगठन को मजबूत कर लिया है और 29 सीटों पर बूथ स्तर तक कमिटियां गठित हो चुकी हैं.
- प्रदेश अध्यक्ष बोले- 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ लड़ेंगे चुनाव
- बोले नेता - राजपुर महारैली की भीड़ ने पार्टी की ताकत को दिखाया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने कहा कि बिहार में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. पाण्डेय पट्टी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की 156 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने संगठन को मजबूत कर लिया है और 29 सीटों पर बूथ स्तर तक कमिटियां गठित हो चुकी हैं.
उदय नारायण राजभर ने कहा कि पार्टी की बढ़ती ताकत से विपक्षी दलों में बेचैनी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और इसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही एनडीए द्वारा की जाएगी.
उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बिहार में लगातार महारैलियां कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे हैं. बीते पांच महीनों में 12 बड़ी महारैलियों के आयोजन के जरिए पार्टी ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में भी पार्टी ने एनडीए को समर्थन दिया था, जिसकी वजह से तरारी और रामगढ़ सीटें आसानी से एनडीए जीत पाया. उन्होंने कहा कि बिहार में राजभर, रजवार, राजवंशी, राजधोब, वर्मा, मंडल, परिहार, चौधरी, देवहर जैसी रजियार समाज की उपजातियों का बड़ा प्रभाव है, और इन्हीं के समर्थन से पार्टी अपनी स्थिति मजबूत कर रही है.
उदय नारायण राजभर ने जोर देकर कहा कि 14 अप्रैल 2025 को राजपुर के मध्य विद्यालय खेल मैदान में आयोजित भव्य महारैली में उमड़ी भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि सुभासपा राजपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी ताकत बन चुकी है. उन्होंने कहा कि इसी आधार पर पार्टी एनडीए से राजपुर विधानसभा सीट अपने कोटे में मांग रही है.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दलसागर खेल मैदान में कांग्रेस की रैली पूरी तरह से असफल रही, जबकि वहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस असफलता से महागठबंधन में निराशा का माहौल है और कांग्रेस बिहार में पूरी तरह बैकफुट पर आ चुकी है. कांग्रेस की इस विफलता के कारण तुरंत जिला अध्यक्ष को हटाना पड़ा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुशवाहा, प्रदेश महिला मंच अध्यक्ष अंजली राजभर, प्रदेश महासचिव आमोद यादव, प्रमुख महासचिव कुमार संतोष श्रीवास्तव, सदस्यता प्रभारी हरेंद्र राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राजभर, दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष भोला पासवान, जिला अध्यक्ष अजय राजभर, जिला प्रभारी शशिकांत राजभर, नंदू राजभर, गुड्डी राजवंशी और डॉ. धनंजय राजवंशी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.
0 Comments