बक्सर और डुमरांव के नये वार्डों में जनसंवाद की दस्तक, प्रशासन की पहल पर नागरिक सुविधाओं का होगा जायजा, मिलेगा सुझावों को स्थान ..

बक्सर में नव विस्तारित वार्डों की संख्या आठ और डुमरांव में 16 है. इन वार्डों को छोटे-छोटे मुहल्लों में विभक्त किया जाएगा, ताकि हर क्षेत्र में सभा का आयोजन हो सके. नगर निकाय द्वारा मुहल्लों की सूची, उनके आधार पर चिन्हित सभा स्थल और संबंधित अधिकारियों की जानकारी जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी.









                                           


- 15 अप्रैल से 15 जून तक  मुहल्ला सभाओं में जुटाए जाएंगे सुझाव
- जनसुविधाओं की उपलब्धता और विकास कार्यों की प्राथमिकता तय होगी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर निगम और नगर परिषदों के नव विस्तारित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा और नए विकास कार्यों की योजना के उद्देश्य से ‘नगर जन संवाद’ (मुहल्ला सभा) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह संवाद कार्यक्रम 15 अप्रैल से 15 जून 2025 के बीच चलेगा, जिसमें आम नागरिकों की भागीदारी से मुहल्ला स्तर पर समस्याएं जानी जाएंगी और विकास कार्यों के लिए सुझाव लिए जाएंगे.

बक्सर और डुमरांव नगर परिषदों के नव विस्तारित क्षेत्रों में कई नागरिक सुविधाओं का अभाव देखा गया है. इनमें आवास, सड़क, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्षधाम, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय और सिवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं. इन कमियों को ध्यान में रखते हुए नगर विकास से जुड़ी योजनाओं को जन संवाद के माध्यम से प्राथमिकता दी जाएगी.

नगर परिषद बक्सर में नव विस्तारित वार्डों की संख्या आठ और डुमरांव में 16 है. इन वार्डों को छोटे-छोटे मुहल्लों में विभक्त किया जाएगा, ताकि हर क्षेत्र में सभा का आयोजन हो सके. नगर निकाय द्वारा मुहल्लों की सूची, उनके आधार पर चिन्हित सभा स्थल और संबंधित अधिकारियों की जानकारी जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी.

प्रत्येक मुहल्ला सभा की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी द्वारा नामित पदाधिकारी करेंगे. सभा में नगर निकाय के नामित कर्मी विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे. साथ ही स्थानीय नागरिक अपनी समस्याएं और सुझाव साझा कर सकेंगे, जिन्हें संकलित कर प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध किया जाएगा.

नगर निकाय इन योजनाओं की स्वीकृति उनके महत्व के आधार पर देगा और जल्द से जल्द उनकी प्राक्कलन रिपोर्ट तैयार कर कार्यान्वयन की दिशा में आगे बढ़ेगा. इसके लिए प्रत्येक नगर निकाय की बोर्ड बैठक की तिथि भी निर्धारित की जाएगी, जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी जाएगी.

जन संवाद के लिए 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभा की तिथि, स्थल और संबंधित पदाधिकारी का विवरण रहेगा. मुहल्ला सभा के सफल संचालन के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बैठक व्यवस्था, पेयजल और अन्य जरूरी संसाधन किराये पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

जन सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. नगर निकाय द्वारा सभा की तिथि और स्थान की जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों – महापौर, उपमहापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षदों – को दी जाएगी. संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद इन सभाओं में भाग लेंगे.

जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमरांव को सफल आयोजन हेतु माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. वहीं, उप विकास आयुक्त को इसकी नियमित अनुश्रवण का दायित्व सौंपा गया है.











Post a Comment

0 Comments