सेवा और समर्पण से दी विवेक सिन्हा को श्रद्धांजलि

विवेक कुमार सिन्हा स्मृति संस्थान की ओर से सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामाजिक सेवा की मिसाल पेश की.









                                           





  • विवेक सिन्हा की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन
  • दिव्यांग बच्चों के लिए अन्नपूर्णा कार्यक्रम और शिक्षण सामग्री वितरण की भी घोषणा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पत्रकार, अधिवक्ता और शिक्षक रहे विवेक कुमार सिन्हा की 13वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उनकी स्मृति में सेवा भाव से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विवेक कुमार सिन्हा स्मृति संस्थान की ओर से सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामाजिक सेवा की मिसाल पेश की.

संस्थान के सचिव विनय कुमार सिन्हा, जो दिवंगत पत्रकार के बड़े भाई भी हैं, ने जानकारी दी कि संस्था हर वर्ष विवेक की पुण्यतिथि पर सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियां आयोजित करती है. उन्होंने बताया कि इस बार 12 अप्रैल को रक्तदान के जरिए पुण्यतिथि मनाई गई, वहीं आगामी 14 अप्रैल को नई बाजार स्थित मुखबधिर विद्यालय में विशेष अन्नपूर्णा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया जाएगा और शिक्षण सामग्री भी वितरित की जाएगी.

विनय सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि विवेक की मानवीय मूल्यों और संघर्षशीलता की विरासत को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य में भी समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सेवा कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध है.

रक्तदान शिविर में भाग लेने वालों में विमल सिंह, उज्ज्वल सिन्हा, प्रकाश कुमार, अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र (डिप्टी एल.ए.डी.एस.), अधिवक्ता शुभम कुमार, मनीष कुमार और अभिमन्यु सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे. इस दौरान अधिवक्ता मानवेन्द्र ने कहा कि विवेक कुमार केवल पत्रकार नहीं, बल्कि समाज के सच्चे प्रहरी थे, जिन्होंने कभी भी सत्य की राह नहीं छोड़ी.

कार्यक्रम में सुशिल सिन्हा, धीरज कुमार, धर्मेंद्र यादव, अर्जुन कुमार और पप्पु कुमार सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. सभी ने विवेक कुमार सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया.

विवेक कुमार सिन्हा को उनके साथियों और परिवारजनों ने एक निर्भीक पत्रकार, निष्ठावान शिक्षक और सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने वाले सजग नागरिक के रूप में याद किया. उनकी स्मृति में आयोजित यह सेवा कार्यक्रम समाज को बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बनकर सामने आया.










Post a Comment

0 Comments