आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग को फैलने से रोका, जिससे आसपास के अन्य दुकानों और घरों को सुरक्षित बचाया जा सका.
- शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने मचाई तबाही
- दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी दुर्घटना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रविवार को पीपी रोड स्थित एक बंद कपड़े की दुकान में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. भीषण आग की चपेट में आकर लाखों रुपये मूल्य के कपड़े और अन्य सामान जलकर खाक हो गए. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय दुकान से अचानक धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तत्काल दमकल विभाग और डायल 112 को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और डायल 112 की दो टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग को फैलने से रोका, जिससे आसपास के अन्य दुकानों और घरों को सुरक्षित बचाया जा सका.
दुकान के मालिक गोलू केशरी, पिता शिवजी केशरी ने बताया कि दुकान कुछ समय से बंद थी, लेकिन अंदर करीब दो लाख रुपये मूल्य के कपड़े और अन्य सामान रखा हुआ था. दुर्भाग्यवश, आग की लपटों ने पूरा स्टॉक नष्ट कर दिया. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि इस नुकसान से उबरने में समय लगेगा.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए अग्निशमन निरीक्षक सत्यदेव कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही तत्काल दो दमकल गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई थीं. दमकलकर्मियों ने अथक प्रयास से आग को काबू में कर लिया. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है.
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. फिलहाल, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और मामले की विस्तृत जांच भी जारी है.
0 Comments