राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर साबित खिदमत फाउंडेशन लगाएगा मुफ्त टीकाकरण कैंप, हेपेटाइटिस-बी से बचाव की पहल ..

शिविर में बक्सर समेत आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है. सभी लोगों को मुफ्त में हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया जाएगा. डॉक्टर आलम ने सभी चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉक्टर हर पल मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं.

स्कूली बच्चों के साथ डॉक्टर दिलशाद आलम









                                           






  • डॉक्टर दिलशाद आलम ने चिकित्सकों को दी शुभकामनाएं, बोले- कोरोना काल में निभाई ऐतिहासिक भूमिका
  • जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद, फाउंडेशन ने की व्यापक तैयारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी साबित खिदमत फाउंडेशन, बक्सर की ओर से मुफ्त हेपेटाइटिस बी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर मानवाधिकार के बैनर तले लगाया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी उद्देश्य है कि लोगों को गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई जाए.

फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम ने बताया कि 1 जुलाई को आयोजित होने वाले इस शिविर में बक्सर समेत आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है. सभी लोगों को मुफ्त में हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया जाएगा. डॉक्टर आलम ने सभी चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉक्टर हर पल मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टरों ने जो योगदान दिया वह इतिहास में एक मील का पत्थर है. दिन-रात मेहनत करके जान बचाने में जुटे रहे और अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता की सेवा की. यह जज्बा आज भी कायम है और ऐसे अवसरों पर हमें इनकी भूमिका को सम्मान देना चाहिए.

डॉक्टर आलम ने बताया कि साबित खिदमत फाउंडेशन हर साल जनसेवा को प्राथमिकता देता है. इस बार हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा. इसमें पहले स्वास्थ्य जांच की जाएगी और फिर योग्य व्यक्तियों को टीका दिया जाएगा. साथ ही डॉक्टरों की टीम बीमारी के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जागरूकता भी फैलाएगी.

शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. फाउंडेशन की टीम लोगों से अपील कर रही है कि वे अधिक संख्या में शिविर में भाग लें और इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएं.










Post a Comment

0 Comments