वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई ..

वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु चेकपोस्ट पर चप्पल के कार्टनों की आड़ में विदेशी शराब की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था, जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने समय रहते पकड़ लिया है. विभाग ने राजस्थान नंबर की कंटेनर को जब्त करते हुए मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.










                                           




  • चप्पल की आड़ में शराब की तस्करी का प्रयास नाकाम
  • राजस्थान नंबर की कंटेनर से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए उत्पाद विभाग की टीम को रविवार को बड़ी सफलता मिली है. वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु चेकपोस्ट पर चप्पल के कार्टनों की आड़ में विदेशी शराब की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था, जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने समय रहते पकड़ लिया है. विभाग ने राजस्थान नंबर की कंटेनर को जब्त करते हुए मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष आलोक रंजन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि नियमित वाहन जांच के क्रम में उन्हें एक कंटेनर पर संदेह हुआ. जब वाहन को रोका गया और तलाशी ली गई, तो उसमें चप्पल के कार्टनों के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपा कर रखी गई थी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम नरेश कुमार बताया है, जो राजस्थान के झुंझुनू जिले का निवासी है.

फिलहाल बरामद शराब की सटीक गणना की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह मामला अंतरराज्यीय शराब तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और इसका गंतव्य कहां था.

उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफिया के बीच हड़कंप मच गया है. विभाग ने संकेत दिया है कि जांच के बाद अन्य आरोपियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शराबबंदी वाले राज्य बिहार में इस तरह की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चेकपोस्ट और निगरानी को और सख्त किया जा रहा है.









Post a Comment

0 Comments