बताया कि इस फेस्टिव सेल में ग्राहकों को शानदार डिजाइनों में डायमंड ज्वेलरी की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराई जा रही है. ग्राहक यहां से अपनी पसंद के अनुसार आकर्षक गहनों का चुनाव कर सकते हैं, जो न केवल उनके खास पलों को यादगार बनाएंगे, बल्कि उनकी स्टाइल को भी दर्शाएंगे.
- ज्योति चौक स्थित तनिष्क शोरूम पर हीरे के आभूषणों की आकर्षक रेंज उपलब्ध
- ग्राहकों को बताया जा रहा डायमंड की शुद्धता और क्लैरिटी का महत्व
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ज्योति चौक स्थित तनिष्क शोरूम पर 'फेस्टिव ऑफ डायमंड' की शुरुआत हो चुकी है. इस विशेष अवसर पर तनिष्क की ओर से डायमंड ज्वेलरी की वैल्यू पर 25% तक की आकर्षक छूट दी जा रही है. कंपनी ने ग्राहकों को इस त्योहार में अपने खास पलों को शुद्ध और प्राकृतिक हीरों से सवारने का आमंत्रण दिया है.
तनिष्क (बक्सर) न सिर्फ आभूषणों की बिक्री करता है, बल्कि अपने ग्राहकों को हीरे की बारीकियों और उनकी गुणवत्ता की जानकारी भी देता है. स्टोर मैनेजर मृण्मय चटर्जी ने बताया कि तनिष्क के सभी हीरे 100% नैचुरल होते हैं, जबकि कई अन्य जगहों पर सिंथेटिक या लैब में बने हीरे बेचे जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे हर हीरे में समान कलर और क्लैरिटी होती है, जिससे ग्राहक को सर्वोत्तम गुणवत्ता की गारंटी मिलती है.
उन्होंने बताया कि इस फेस्टिव सेल में ग्राहकों को शानदार डिजाइनों में डायमंड ज्वेलरी की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराई जा रही है. ग्राहक यहां से अपनी पसंद के अनुसार आकर्षक गहनों का चुनाव कर सकते हैं, जो न केवल उनके खास पलों को यादगार बनाएंगे, बल्कि उनकी स्टाइल को भी दर्शाएंगे.
तनिष्क की खासियत यह भी है कि यहां से खरीदे गए डायमंड का मूल्य समय के साथ बढ़ता है और यदि ग्राहक चाहे तो कंपनी पूरे भारत में इसे एक्सचेंज या कैश बैक सुविधा के तहत वापस लेती है, वह भी पूरी पारदर्शिता के साथ.
फेस्टिव ऑफ डायमंड सेल को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. तनिष्क (बक्सर) ने आमंत्रण दिया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर हीरों की चमक से अपने खास पलों को सजाएं.
0 Comments