बताया कि मंदिर परिसर में हमेशा पानी भरा रहता है और श्रद्धालुओं को लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सचेत किया जाता है कि वे मूल्यवान गहनों को पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें.
- दर्शन के दौरान हुई चोरी की वारदात, पीड़िता ने आवेदन देने की बात कही
- गहनों की सुरक्षा श्रद्धालुओं की जिम्मेदारी, CCTV जांच की प्रक्रिया शुरू नहीं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला का करीब दो लाख रुपये मूल्य का मंगलसूत्र चोरी कर लिया गया. पीड़िता ने स्थानीय थाने में आवेदन देने की बात कही है, जबकि थानाध्यक्ष का कहना है कि उन्हें अब तक मामले की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.
घटना गुरुवार सुबह लगभग 7:30 से 8:00 बजे के बीच की है. शाहपुर थाना क्षेत्र के रमदतही पड़सौड़ा गांव की रहने वाली शिल्पी राय अपनी बहन के साथ बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई थीं. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से करीब 20 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया.
शिल्पी राय ने बताया कि उन्होंने मंदिर परिसर से निकलने के बाद स्थानीय थाने में जाकर आवेदन देने की बात कही और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर शाहपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें अब तक इस प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई स्पष्ट सूचना या आवेदन मिलेगा, CCTV फुटेज और अन्य माध्यमों से जांच शुरू की जाएगी.
थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मंदिर परिसर में हमेशा पानी भरा रहता है और श्रद्धालुओं को लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सचेत किया जाता है कि वे मूल्यवान गहनों को पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें. अगर कोई गहना गिर जाए या चोरी हो जाए तो उसे ढूंढना मुश्किल हो जाता है.
फिलहाल पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद ही विधिवत जांच की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. CCTV फुटेज की जांच अब तक प्रारंभ नहीं हुई है.
वीडियो :
0 Comments