बक्सर के चकौड़ा में सोनभद्र की नर्तकी की छत से लटकी मिली लाश ..

एफएसएल टीम की प्रारंभिक रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि मामला पूरी तरह से आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पुलिस फिलहाल सभी कोणों पर जांच कर रही है ताकि किसी भी संभावित साजिश या जबरन घटना की संभावना से इनकार न किया जा सके.









                                           





- छत से लटकता मिला शव, एफएसएल टीम ने आत्महत्या की जताई आशंका
- एसडीपीओ ने कहा- सभी बिंदुओं पर हो रही है गहन जांच, फरार नाच संचालक की तलाश जारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : वासुदेवा ओपी क्षेत्र अंतर्गत चकौड़ा गांव में शनिवार सुबह एक नृत्यांगना का शव मकान की छत से लटकता मिला. शव की पहचान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की निवासी के रूप में हुई है. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. महिला गांव में किराए पर रह रही थी और एक नाच पार्टी से जुड़ी हुई थी.

घटना की सूचना मिलते ही वासुदेवा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही डुमरांव अनुमंडल के एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में जांच शुरू की गई. एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

एफएसएल रिपोर्ट में आत्महत्या की संभावना

एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि एफएसएल टीम की प्रारंभिक रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि मामला पूरी तरह से आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पुलिस फिलहाल सभी कोणों पर जांच कर रही है ताकि किसी भी संभावित साजिश या जबरन घटना की संभावना से इनकार न किया जा सके.

फरार है नाच संचालक और अन्य नर्तकियां

चकौड़ा निवासी पकौड़ी तिवारी द्वारा संचालित नाच पार्टी में मृतका शामिल थी. घटना के बाद पार्टी संचालक और मकान में रह रही अन्य नर्तकियां फरार हो गईं हैं. पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है.

पहचान फिंगरप्रिंट से हुई

शव के पास से कोई दस्तावेज या मोबाइल नहीं मिला था. पुलिस ने महिला के फिंगरप्रिंट लेकर आधार कार्ड से उसकी पहचान सुनिश्चित की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए गहन जांच में जुटी है.

#चकौड़ा_नृत्यांगना_मौत #बक्सर_क्राइम_न्यूज #SonebhadraNews #FSLReport #BuxarTopNews









Post a Comment

0 Comments