शहीद सुनील सिंह यादव की स्मृति में बनेगा तोरणद्वार और लगेगी प्रतिमा, सड़क का नाम भी होगा समर्पित ..

तय किया गया कि शेरशाहगढ़ में शहीद सुनील सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और यादव मोड़ के पास उनके नाम पर एक भव्य तोरणद्वार का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा यादव मोड़ से शेरशाहगढ़ तक जाने वाली सड़क का नाम भी शहीद सुनील सिंह यादव मार्ग रखा जाएगा.

 

बैठक में मौजूद मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी









                                           




चौसा नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से हुआ प्रस्ताव पारित
जलजमाव से राहत और नगर सौंदर्यीकरण को लेकर लिए गए कई अहम फैसले 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा नगर पंचायत ने शहीद हवलदार सुनील सिंह यादव की स्मृति को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है. शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित सामान्य बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिसमें शहीद की प्रतिमा और तोरणद्वार निर्माण के साथ सड़क नामकरण का निर्णय सर्वसम्मति से पारित हुआ.

बैठक में मौजूद पार्षदगण


बैठक में तय किया गया कि शेरशाहगढ़ में शहीद सुनील सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और यादव मोड़ के पास उनके नाम पर एक भव्य तोरणद्वार का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा यादव मोड़ से शेरशाहगढ़ तक जाने वाली सड़क का नाम भी शहीद सुनील सिंह यादव मार्ग रखा जाएगा. ये सभी कदम न केवल शहीद के बलिदान को सम्मान देने के उद्देश्य से हैं, बल्कि स्थानीय लोगों में गौरव और राष्ट्रप्रेम की भावना को भी जागृत करेंगे.

बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी ने की, जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया. बैठक के दौरान मानसून को देखते हुए जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में राबिश और ईंट के टुकड़े बिछाकर तात्कालिक राहत पहुंचाने की योजना को स्वीकृति दी गई.

साथ ही, वार्ड संख्या छह में सामुदायिक भवन और विवाह मंडप निर्माण, नगर क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार मिनी हाईमास्ट लाइट की स्थापना, तथा नगर के विभिन्न छूटे हुए स्थानों पर कुल 80 तिरंगा लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. इन सभी योजनाओं का उद्देश्य नगर के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करना और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देना है.

बैठक में उपाध्यक्ष सरिता देवी, वार्ड पार्षद नयनतारा देवी, काजू मिश्रा, चंदन कुमार, छोटेलाल चौधरी, पुष्पा देवी, अंजू कुमारी, रिजवान खान समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. स्वच्छता प्रभारी हैदर अरसद नकवी भी इस बैठक में मौजूद रहे और स्वच्छता संबंधी कार्यों पर भी विमर्श किया गया.

नगर पंचायत की यह पहल न सिर्फ शहीद की शहादत को सम्मानित करती है, बल्कि नगर के चहुँमुखी विकास की दिशा में एक ठोस कदम भी है.










Post a Comment

0 Comments