कहा गया था कि उनके गांव में मुख्य रास्ता कुछ लोगों द्वारा जबरन घेर लिया गया है, जिससे उन्हें एवं उनके परिवार को आवाजाही में बाधा हो रही है. इस मामले में लोक प्राधिकार के रूप में अंचल अधिकारी सिमरी को नोटिस जारी किया गया तथा उनसे प्रतिवेदन की मांग की गई.
![]() |
अपनी बात रखते ग्रामीण |
- सिमरी अंचलाधिकारी की पहल पर खुला रास्ता, राहत में झूमे ग्रामीण
- बड़का ढकाइच गांव में शिकायत के बाद प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सिमरी प्रखंड के बड़का ढकाईच गांव निवासी शंकर प्रधान को लंबे समय से अपने गांव के रास्ते पर हुए अतिक्रमण से परेशान होना पड़ रहा था. उन्होंने अपने आने-जाने के रास्ते को खाली कराने के लिए लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत जिला प्रशासन से गुहार लगाई. उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रास्ते से अतिक्रमण हटवा दिया.
शंकर प्रधान, पिता स्व. विश्वनाथ प्रधान द्वारा समाहरणालय बक्सर में दायर परिवाद में कहा गया था कि उनके गांव में मुख्य रास्ता कुछ लोगों द्वारा जबरन घेर लिया गया है, जिससे उन्हें एवं उनके परिवार को आवाजाही में बाधा हो रही है. इस मामले में लोक प्राधिकार के रूप में अंचल अधिकारी सिमरी को नोटिस जारी किया गया तथा उनसे प्रतिवेदन की मांग की गई.
नोटिस मिलने के बाद अंचलाधिकारी ने तत्काल संबंधित स्थल का सीमांकन कराया और जांच में शिकायत को सही पाया. इसके बाद प्रशासनिक पहल पर रास्ते से अतिक्रमण हटवा दिया गया. अतिक्रमण हटने के बाद परिवादी ने सुनवाई के दौरान खुद भी स्वीकार किया कि अब रास्ता पूरी तरह से खुल चुका है और उन्हें आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो रही है.
शिकायत का समाधान होते ही शंकर प्रधान ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तथा अधिनियम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रशासन की तत्परता ने उनकी बड़ी समस्या का समाधान कर दिया. उन्होंने कहा कि यह कानून आम जनता के लिए एक मजबूत हथियार है, जिससे उन्हें न्याय आसानी से मिल रहा है.
0 Comments