बक्सर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में नहीं शामिल हुए 700 परीक्षार्थी..

परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया और संदिग्ध गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी गई. विशेषकर ‘मुन्ना भाइयों’ की पहचान के लिए केंद्रों के बाहर और आसपास सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहे. 

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीएम-एसपी









                                           




डीएम-एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, 700 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
मुन्ना भाइयों और सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की रही पैनी नजर 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा मंगलवार को जिले में शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आया. खुद जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

जिला प्रशासन ने पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती. डीएम ने निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षार्थी को कोई कठिनाई न हो. परीक्षा में कुल 3682 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 2982 उपस्थित हुए जबकि 700 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सबसे बड़ी बात यह रही कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया, जिससे माना जा रहा है कि परीक्षा पूर्णतः कदाचारमुक्त रही.

इसके पूर्व सुबह से ही शहर के तीनों परीक्षा केंद्रों डीएवी पब्लिक स्कूल लालगंज इटाढ़ी रोड, फाउंडेशन स्कूल इटाढ़ी रोड और एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट पर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई. परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए हर केंद्र पर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. डीएम ने केंद्रों का निरीक्षण कर कक्षों में जाकर परीक्षा संचालन की प्रक्रिया देखी और केंद्राधीक्षकों से आवश्यक जानकारी ली.

सोशल मीडिया और मुन्ना भाइयों पर भी रही नजर

परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया और संदिग्ध गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी गई. विशेषकर ‘मुन्ना भाइयों’ की पहचान के लिए केंद्रों के बाहर और आसपास सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहे. पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए केंद्र के बाहर से नकल कराई जाती रही है. लेकिन इस बार ऐसी कोई घटना पकड़ में नहीं आई.

परीक्षा समाप्ति के बाद बक्सर रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई. हालांकि आरपीएफ की टीम सक्रिय रूप से ड्यूटी में लगी रही और व्यवस्था बनाए रखी. शहर में भी यातायात व्यवस्था सामान्य रही.

परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संतोष जताया और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सभी की सक्रियता और सजगता से यह परीक्षा सफल रही.

गौरतलब है कि बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को लेकर पूरे राज्य में यह लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है. 










Post a Comment

0 Comments