वृंदावन की छांव में सजेगा बक्सर का विजयादशमी महोत्सव, 22 दिनों तक गूंजेगा राम-नाम ..

निर्णय लिया गया कि दिन के समय कृष्णलीला और रात में रामलीला का मंचन होगा. मंचन की जिम्मेदारी इस बार भी वृंदावन से आई सुप्रसिद्ध रामलीला मंडली को सौंपी जाएगी. इसके लिए समिति की एक टीम शीघ्र ही वृंदावन रवाना होगी, जो कलाकारों से संपर्क स्थापित करेगी.









                                           






  • 14 सितंबर से शुरू होगा आयोजन, दिन में कृष्णलीला और रात में रामलीला का होगा मंचन
  • वृंदावन की सुप्रसिद्ध मंडली करेगी अभिनय, मंचन को भव्य और पारंपरिक बनाने की तैयारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव-2025 को लेकर बक्सर में तैयारियों का बिगुल बज गया है. मंगलवार की देर शाम श्रीरामलीला समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रामलीला मंच पर आयोजित की गई, जिसमें महोत्सव को इस बार और अधिक भव्य, आध्यात्मिक एवं पारंपरिक स्वरूप देने का निर्णय लिया गया. बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष का आयोजन 14 सितंबर (जिउतिया) से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगा.

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सचिव बैकुंठनाथ शर्मा ने किया. निर्णय लिया गया कि दिन के समय कृष्णलीला और रात में रामलीला का मंचन होगा. मंचन की जिम्मेदारी इस बार भी वृंदावन से आई सुप्रसिद्ध रामलीला मंडली को सौंपी जाएगी. इसके लिए समिति की एक टीम शीघ्र ही वृंदावन रवाना होगी, जो कलाकारों से संपर्क स्थापित करेगी.

समिति के सचिव बैकुंठनाथ शर्मा ने बताया कि इस बार का आयोजन पिछले वर्षों की तुलना में अधिक आकर्षक और भक्ति से परिपूर्ण होगा. रामलीला के मंचन की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु मंच निर्माण, ध्वनि व्यवस्था और प्रकाश संयोजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

बैठक में समिति के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश संगम, मंच प्रभारी उदय सर्राफ उर्फ जोखन, लाइसेंसदार कृष्ण कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य, गणमान्य लोग एवं रामलीला प्रेमी उपस्थित थे.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राणा प्रताप सिंह, आदित्य चौधरी, मदन दुबे, प्रदीप दुबे, ज्वाला सैनी, चिरंजीलाल चौधरी, राजकुमार मोदनवाल, सुशील कुमार मानसिंहका, अधिवक्ता बसंत कुमार चौबे, प्रदीप जायसवाल, साकेत श्रीवास्तव, डॉ. पीएन मिश्रा, प्रो. सिद्धनाथ मिश्र, ओमजी यादव, शिवदयाल पांडेय, दीपक केशरी, नितिन मुकेश, विजय प्रताप सिंह, धनंजय पांडेय, महावीर गुप्ता, संजय चौबे, गनेश शर्मा, शेषनाथ तिवारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.










Post a Comment

0 Comments