पूर्व सैनिकों की प्रमुख समस्याओं को सामने रखा. इनमें ईसीएचएस, सीएसडी कैंटीन, सैनिक विश्राम गृह और कल्याण कार्यालय के लिए भूमि आवंटन की मांग शामिल थी. साथ ही उन्होंने एक विस्तृत मांग पत्र सचिव को सौंपा.
![]() |
मांग पत्र सौंपते जिलाध्यक्ष |
- आर्म्स लाइसेंस, ईसीएचएस सुविधा, स्पर्श केंद्र और विश्राम गृह निर्माण को लेकर सौंपा गया मांगपत्र
- सचिव डॉ. नितिन चंद्र ने दिया भरोसा, पूर्व सैनिकों ने आपदा प्रबंधन में वालंटियर सेवा देने का वादा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को पूर्व सैनिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में रक्षा मंत्रालय के ईएसडब्ल्यू सचिव डॉ. नितिन चंद्र, जिलाधिकारी, सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टन सतीश चंद्र पांडे और बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के प्रतिनिधियों सहित जिलेभर के सैकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद रहे.
बैठक की शुरुआत में कैप्टन सतीश चंद्र पांडे ने कल्याण योजनाओं का प्रजेंटेशन दिया. इसके बाद पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने सिलसिलेवार ढंग से पूर्व सैनिकों की प्रमुख समस्याओं को सामने रखा. इनमें ईसीएचएस, सीएसडी कैंटीन, सैनिक विश्राम गृह और कल्याण कार्यालय के लिए भूमि आवंटन की मांग शामिल थी. साथ ही उन्होंने एक विस्तृत मांग पत्र सचिव को सौंपा.
पूर्व सैनिकों ने आर्म्स लाइसेंस के ट्रांसफर और रिन्युअल की प्रक्रिया जिले में ही सुनिश्चित करने, बक्सर में स्पर्श केंद्र खोलने, ईसीएचएस एंबुलेंस की पहुंच दूरदराज क्षेत्रों तक बढ़ाने और दवा आपूर्ति की समस्या को हल करने की मांग रखी. अनुश्रवण समिति की बैठक अब तक न होने पर भी चिंता जताई गई. कई पूर्व सैनिकों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी रखीं, जिन पर सचिव ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिया.
बिहार सरकार द्वारा शहीद परिवारों को ₹50 लाख की अनुग्रह राशि देने पर सैनिक संघ ने धन्यवाद व्यक्त किया. अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने सचिव डॉ. नितिन चंद्र को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
डॉ. नितिन चंद्र ने अपने संबोधन में पूर्व सैनिकों को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी और अधिकाधिक लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया. उन्होंने पूर्व सैनिकों से आपदा प्रबंधन कार्यों में वालंटियर सहयोग की भी अपील की, जिसे पूर्व सैनिकों ने स्वीकार किया.
अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने पीसीडीए इलाहाबाद संदीप सरकार और लाइजन अधिकारी मनोज सिंह का विशेष आभार जताया, जिनके प्रयासों से जिले के कई पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को लाखों रुपये का भुगतान मिला है. सचिव ने घोषणा की कि इन अधिकारियों को प्रशंसा पत्र भेजा जाएगा.
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय ध्वज के नीचे समूह चित्र लिया गया. बैठक में कोषाध्यक्ष शिवमंगल सिंह, दयाशंकर यादव, हरेराम यादव, चक्की अध्यक्ष विपिन यादव, हरेकृष्ण पाल, राजेश्वर यादव, रमेश सिंह, जयप्रकाश प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, शेषनाथ राय, ललन तिवारी, अरुण तिवारी, ललन चौधरी, अवध यादव, मिथिलेश सिंह, ध्रुव यादव सहित चौसा, नवानगर, सेमरी व ब्रह्मपुर से सैकड़ों पूर्व सैनिक शामिल हुए और बैठक को सफल बनाया.
0 Comments