वायरल वीडियो से बवाल : सरकारी स्कूल के शिक्षक पर नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी का आरोप ..

एक महिला अभिभावक अपनी बेटी की शिकायत पर विद्यालय पहुंची और शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया. वीडियो के वायरल होते ही पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.









                                           




  • महिला अभिभावक ने स्कूल में पहुंचकर बनाया वीडियो, शिक्षक पर मारपीट का भी आरोप
  • समाहरणालय रोड स्थित सरकारी स्कूल की घटना, बीईओ ने दो घंटे में मांगा जवाब

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : समाहरणालय रोड स्थित एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक पर नाबालिग छात्राओं से अशोभनीय हरकत करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गुरुवार सुबह एक महिला अभिभावक अपनी बेटी की शिकायत पर विद्यालय पहुंची और शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया. वीडियो के वायरल होते ही पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

वीडियो में महिला यह आरोप लगाती नजर आ रही है कि शिक्षक बच्चियों को गलत नीयत से अनुचित जगहों पर छूते हैं. छात्राओं ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी थी. जिसके बाद आक्रोशित महिला सीधे स्कूल पहुंची और शिक्षक का विरोध करते हुए वीडियो बनाया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार मौके पर शिक्षक के साथ मारपीट की भी घटना हुई है.

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, मामला तूल पकड़ने लगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित संबंधित शिक्षकों को दो घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.

हालांकि, बक्सर टॉप न्यूज इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता है. लेकिन वीडियो के चलते शहर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी शिक्षक पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो : 


#बक्सर #शिक्षकविवाद #छेड़खानी #VideoViral #BuxarTopNews #SchoolControversy










Post a Comment

0 Comments