राजकुमार चौबे बोले - कांवड़ियों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म, विश्वामित्र सी ने लगाया सहायता शिविर ..

कहा कि सावन के महीने में हजारों श्रद्धालु कांवर लेकर बाबा धाम की यात्रा करते हैं. ऐसे में उनका स्वागत, सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना हमारा नैतिक कर्तव्य है. शिविर में हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु विश्राम और भोजन की सेवा का लाभ ले रहे हैं.









                                           





  • विश्वामित्र सेना ने टोल प्लाज़ा पर लगाया सेवा शिविर
  • जलपान, एम्बुलेंस और विश्राम की व्यवस्था, लगातार मिल रही सराहना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : "कांवड़ियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है" — यह कहना है विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे का, जिन्होंने सावन के पहले सोमवार से बक्सर टोल प्लाज़ा पर सेवा शिविर की शुरुआत की है. इस शिविर में श्रद्धालुओं के लिए जलपान, प्राथमिक उपचार, विश्राम और आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की व्यवस्था की गई है, जो पूर्णतः नि:शुल्क है.

राजकुमार चौबे ने कहा कि सावन के महीने में हजारों श्रद्धालु कांवर लेकर बाबा धाम की यात्रा करते हैं. ऐसे में उनका स्वागत, सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना हमारा नैतिक कर्तव्य है. शिविर में हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु विश्राम और भोजन की सेवा का लाभ ले रहे हैं.

विश्वामित्र सेना के स्वयंसेवक लगातार सेवा में जुटे हैं. शिविर में स्वच्छ जल, प्रसाद रूपी अल्पाहार, प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल किट और आकस्मिक स्थितियों में तत्काल एम्बुलेंस सुविधा भी मुहैया कराई गई है.

सेवा शिविर की व्यवस्था में शाहाबाद संयोजक कृष्ण शर्मा, राहुल पांडेय, राज चौबे, दीपक जी, विक्की पांडेय, बिट्टू जी, उमेश प्रजापति, रजनीश मिश्र, मुना यादव सहित कई सदस्य जुटे हैं. स्थानीय लोग भी इस सेवा कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं. श्रावण मास के अंत तक यह सेवा निरंतर जारी रहेगी.










Post a Comment

0 Comments