विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने जताई दहेज हत्या की आशंका

मृतका के गले पर फंदे का निशान मिलने के बाद मायके वालों ने इसे दहेज हत्या करार दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई.

मृतका की फ़ाइल इमेज









                                           





- गले पर फंदे का निशान देख भड़के परिजन, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
- एफएसएल टीम ने की घटनास्थल की जांच, थानाध्यक्ष बोले– सभी बिंदुओं पर हो रही जांच

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बरहना गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतका के गले पर फंदे का निशान मिलने के बाद मायके वालों ने इसे दहेज हत्या करार दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई.

मृतका की पहचान बभनवलिया गांव निवासी पप्पू यादव की पुत्री शोभा कुमारी के रूप में हुई है. उसकी शादी दो वर्ष पहले बरहना गांव निवासी चंदन कुमार यादव के साथ हुई थी. शुक्रवार को शोभा के मायके वालों को यह सूचना मिली कि उसकी तबीयत खराब है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है. यह सुनते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर देखा कि शोभा की मौत हो चुकी है.

गले पर फंदे के निशान देख परिजन आक्रोशित हो उठे और तुरंत इटाढ़ी थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच करवाई.

इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है. परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.









Post a Comment

0 Comments