बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, रंगे हाथ पकड़ा गया मोबाइल चोर ..

आरपीएफ बक्सर द्वारा लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान को भविष्य में भी और अधिक प्रभावी तरीके से जारी रखने की बात कही गई है.

 










                                           

बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई
TOPB अपराधी पकड़ा गया, चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद
ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत संयुक्त जांच में मिली सफलता 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के आरोपी को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी की पहचान राहुल कुमार, पिता अर्जुन चौधरी, ग्राम पाण्डेय पट्टी, थाना मुफस्सिल, जिला बक्सर के रूप में हुई है. आरपीएफ द्वारा उसे उस समय पकड़ा गया जब वह पैसेंजर ट्रेन के एक यात्री से मोबाइल चोरी कर भाग रहा था.

आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुन्दन कुमार के नेतृत्व में गठित टास्क टीम ने यह कार्रवाई दानापुर मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देशानुसार की. राहुल कुमार के पास से चोरी किया गया पोको कंपनी का स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसे उसने यात्री के सो जाने के बाद चुपके से चुरा लिया था.

इस कार्रवाई को जीआरपी के सहयोग से संयुक्त रूप से जांच अभियान के दौरान अंजाम दिया गया. रेलवे सुरक्षा बल की सक्रियता और सतर्कता के कारण अपराधी को मौके पर ही दबोच लिया गया.

आरपीएफ बक्सर द्वारा लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान को भविष्य में भी और अधिक प्रभावी तरीके से जारी रखने की बात कही गई है.














Post a Comment

0 Comments