कहा कि बिहार फर्स्ट–बिहारी फर्स्ट विजन में युवा आयोग का गठन एक अहम हिस्सा था, जिसकी मांग लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लंबे समय से करते आ रहे थे.
- बिहार फर्स्ट- बिहारी फर्स्ट विजन में अहम मील का पत्थर साबित हुआ युवा आयोग – अखिलेश कुमार सिंह
- बक्सर लोजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में चिराग पासवान और नीतीश कुमार को जताया आभार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सूबे की सरकार द्वारा युवा आयोग के गठन के फैसले को लेकर बुधवार को बक्सर लोजपा रामविलास कार्यालय में खुशी का माहौल देखने को मिला. पार्टी के जिलाध्यक्ष सह पूर्व डुमरांव विधानसभा प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार फर्स्ट–बिहारी फर्स्ट विजन में युवा आयोग का गठन एक अहम हिस्सा था, जिसकी मांग लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लंबे समय से करते आ रहे थे. उन्होंने इस मुद्दे को लोकसभा से लेकर बिहार विधानसभा और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के समक्ष भी कई बार रखा था.
अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के युवाओं के हित में उठाया गया यह कदम ऐतिहासिक और सराहनीय है. उन्होंने कहा कि लोजपा रामविलास इस फैसले का स्वागत करती है और पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को आभार प्रकट करती है.
इस अवसर पर प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान, युवा जिलाध्यक्ष ओम जी मिश्रा, संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष ठाकुर भानुशंकर सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जंगबहादुर पासवान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, महिला जिलाध्यक्ष पूनम मिश्रा, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अलीशेर शाह, पंचायती राज जिलाध्यक्ष अप्पू उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
0 Comments