बताया कि यहां पूरी तरह आधुनिक तकनीक से जल को शुद्ध कर बोतलबंद किया जा रहा है. इसकी आपूर्ति नगर के विभिन्न हिस्सों में की जाएगी. डॉ निसार अहमद ने कहा कि ग्रीन इंटरप्राइजेज का उद्देश्य सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि लोगों की सेहत का ध्यान रखना भी है.
- अंबेडकर चौक समाहरणालय रोड पर शुरू हुआ शुद्ध पेयजल आपूर्ति केंद्र
- नगरवासियों को मिलेगा अब पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए शनिवार को सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने अंबेडकर चौक स्थित समाहरणालय रोड पर ग्रीन इंटरप्राइजेज वाटर प्लांट का उद्घाटन किया. इस प्लांट का संचालन मोहम्मद रिजवान और डॉक्टर निसार अहमद द्वारा किया जा रहा है, जहां से अब लोगों को पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर उपलब्ध कराया जाएगा.
उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि गर्मी और नमी के इस मौसम में स्वच्छ पेयजल की आवश्यकता बढ़ जाती है. ऐसे में मोहम्मद रिजवान और डॉक्टर निसार की यह पहल काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल मानव जीवन की बुनियादी जरूरत है और इस दिशा में किया गया हर प्रयास समाज के लिए लाभकारी होता है.
प्लांट संचालक मोहम्मद रिजवान ने बताया कि यहां पूरी तरह आधुनिक तकनीक से जल को शुद्ध कर बोतलबंद किया जा रहा है. इसकी आपूर्ति नगर के विभिन्न हिस्सों में की जाएगी. डॉक्टर निसार अहमद ने कहा कि ग्रीन इंटरप्राइजेज का उद्देश्य सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि लोगों की सेहत का ध्यान रखना भी है.
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी और व्यापारी उपस्थित रहे. सभी ने प्लांट की शुरुआत को नगर के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और इसके संचालन में सहयोग का आश्वासन भी दिया.
0 Comments