संविधान, आज़ादी और संस्कृति के सम्मान के संदेश के साथ 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आयोजन ..

इस यात्रा का उद्देश्य संविधान, आज़ादी और भारतीय संस्कृति के सम्मान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना है. साथ ही समाज के हर वर्ग को राष्ट्र निर्माण के संकल्प से जोड़ने का संदेश दिया जाएगा.









                                           






  • 14 अगस्त को बक्सर में निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा
  • किला मैदान से भगत सिंह पार्क तक चलेगा राष्ट्रभक्ति का कारवां

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी 14 अगस्त को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस यात्रा का उद्देश्य संविधान, आज़ादी और भारतीय संस्कृति के सम्मान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना है. साथ ही समाज के हर वर्ग को राष्ट्र निर्माण के संकल्प से जोड़ने का संदेश दिया जाएगा. इस आयोजन का नेतृत्व भाजपा नेत्री सह लाइफ कोच वर्षा पांडेय करेंगी.

तिरंगा यात्रा सुबह 8 बजे किला मैदान से शुरू होकर मुनिम चौक स्थित भगत सिंह पार्क तक जाएगी. इस दौरान देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान के साथ बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. यात्रा में सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है. आयोजकों का कहना है कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बक्सर के सम्मान और देश की एकता का प्रतीक होगा.

भाजपा नेत्री सह लाइफ कोच वर्षा पांडेय ने लोगों से इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आपकी उपस्थिति न केवल खुशी देगी, बल्कि इस पवित्र आयोजन की असली ताक़त बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि आइए, हम सब मिलकर तिरंगे की शान और बक्सर की पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ. उनका मानना है कि जनसहभागिता से ही राष्ट्रभक्ति का यह संकल्प और अधिक मज़बूत होगा.








Post a Comment

0 Comments