डुमरांव में वृद्ध से झोला काटकर 50 हजार की चोरी ..

वह अपने घर लौटने के लिए एक ऑटो पर सवार हुए. बताया जाता है कि रास्ते में डुमरांव बाजार पार करने के बाद ऑटो चालक ने पेट्रोल भरवाने के लिए मां डुमरेजनी पेट्रोल पंप पर वाहन रोका. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने वृद्ध के झोले को ब्लेड से काटकर उसमें रखी नकदी निकाल ली.




                                         





  • बैंक से निकासी के बाद लौट रहे वृद्ध को बनाया निशाना
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल अपराधियों की तलाश में जुटी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमरांव थानाक्षेत्र के मां डुमरेजनी पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को दिनदहाड़े झोला काट एक वृद्ध से 50 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस पेट्रोल पंप और बैंक के सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार, कोपवा गांव निवासी हीरा साह पिता किशोरी साह ने डुमरांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी की थी. इसके बाद वह अपने घर लौटने के लिए एक ऑटो पर सवार हुए. बताया जाता है कि रास्ते में डुमरांव बाजार पार करने के बाद ऑटो चालक ने पेट्रोल भरवाने के लिए मां डुमरेजनी पेट्रोल पंप पर वाहन रोका. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने वृद्ध के झोले को ब्लेड से काटकर उसमें रखी नकदी निकाल ली.

घटना का अहसास होते ही पीड़ित वृद्ध घबरा गए और तत्काल डुमरांव थाना को सूचना दी. इसके बाद उन्होंने थाने में लिखित आवेदन भी दिया.

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि बैंक और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके.







Post a Comment

0 Comments