बलिहार पंचायत में मुखिया से मारपीट : रंगदारी के लिए देसी कट्टा तान सोने की चेन भी छीनी ..

देसी कट्टा की नोक पर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गई, और उनकी कनपटी पर कट्टा रखकर धमकी दी गई. जब मुखिया ने चीखकर आसपास के लोगों को सूचना दी, तो हमलावरों ने मुखिया के गले से सोने की चेन छीन ली और अपाचे बाइक से फरार हो गए.




                                         








- थप्पड़ से शुरू हुई वारदात, फिर कट्टा की नोक पर 50 हजार की डिमांड
-  दहशत का माहौल, मुखिया ने प्रदर्शन की चेतावनी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ज़िले के सिमरी प्रखंड की बलिहार पंचायत में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पंचायत के मुखिया धर्मराज चौरसिया से रंगदारी की मांग की गई. 

हैरान कर देने वाली यह वारदात शनिवार सुबह बलिहार हाई स्कूल के खेल मैदान के पास हुई, जहां मुखिया टहल रहे थे. अचानक एक मोटरसाइकिल पर सवार दारोगा यादव और तीन अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया. पहले दारोगा यादव ने मुखिया को थप्पड़ मारा, फिर देसी कट्टा की नोक पर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गई, और उनकी कनपटी पर कट्टा रखकर धमकी दी गई. जब मुखिया ने चीखकर आसपास के लोगों को सूचना दी, तो हमलावरों ने मुखिया के गले से सोने की चेन छीन ली और अपाचे बाइक से फरार हो गए. यह पूरी घटना धर्मराज चौरसिया ने सिमरी थाने में शिकायत के रूप में दर्ज कराई है.

इस वारदात की सूचना मिलते ही पंचायत तथा आसपास के इलाकों में फैल गई. मुखिया ने साफ चेतावनी दी है कि यदि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे. वहीं, थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.






Post a Comment

0 Comments