कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए प्रेरणा का दिन है. हमें उन शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए जिनके बलिदान से हमें यह आज़ादी मिली है. उन्होंने आगे कहा कि जिले के उद्योग को नई दिशा और ऊंचाई देने के लिए सभी उद्यमियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा.
- स्वतंत्रता दिवस पर जिला उद्यमी संघ ने किया ध्वजारोहण
- उद्योग को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लिया गया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला उद्यमी संघ की ओर से औद्योगिक क्षेत्र में ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम में जिला उद्यमी संघ के अध्यक्ष बृज किशोर सिंह के साथ-साथ तमाम अधिकारी और उद्यमी मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद उद्यमियों ने राष्ट्रगान गाया और आज़ादी के महान बलिदानियों को नमन किया.
मौके पर जो उद्यमी उपस्थित रहे उनमें कमलवास कश्यप, बिनोधर ओझा, संतोष सिंह, मानेंद्र ओझा, मुन्ना सिंह, विश्राम दूबे, राकेश चौबे, डॉ. सुरेन्द्र राय, बृज किशोर राय, रामजी साह, दिलीप साह, धनजी सिंह, बबलू राय और युवा उद्यमी लकी सिंह शामिल थे.
इस अवसर पर जिला उद्यमी संघ के अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए प्रेरणा का दिन है. हमें उन शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए जिनके बलिदान से हमें यह आज़ादी मिली है. उन्होंने आगे कहा कि जिले के उद्योग को नई दिशा और ऊंचाई देने के लिए सभी उद्यमियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा. सिंह ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में बक्सर का औद्योगिक क्षेत्र नई पहचान बनाएगा.
0 Comments