भ्रष्टाचार का शिकार हुआ दलसागर खेल मैदान ..

बताया कि इस मैदान का उपयोग आसपास के दर्जनों गाँवों के खिलाड़ी अपनी फिजिकल तैयारी, फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए करते हैं. कई बार बड़े टूर्नामेंट भी यहीं आयोजित किए जाते हैं, लेकिन मैदान की खराब हालत के कारण अब खेलकूद की गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं.








                                         








- संवेदक के खिलाफ युवाओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
- मैदान की जर्जर हालत से खेलकूद और दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण पर संकट

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंड के दलसागर गाँव स्थित खेल मैदान की बदहाली को लेकर शनिवार को युवाओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीण युवाओं का आरोप है कि खेल मैदान के विकास और जीर्णोद्धार के नाम पर मिट्टी भराई का कार्य कराया गया, लेकिन संवेदक ने भारी अनियमितता बरती, जिसके कारण मैदान पहले से भी अधिक जर्जर स्थिति में पहुँच गया है.

युवाओं ने बताया कि इस मैदान का उपयोग आसपास के दर्जनों गाँवों के खिलाड़ी अपनी फिजिकल तैयारी, फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए करते हैं. कई बार बड़े टूर्नामेंट भी यहीं आयोजित किए जाते हैं, लेकिन मैदान की खराब हालत के कारण अब खेलकूद की गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं.

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि हर साल इसी मैदान में दुर्गापूजा का भव्य पंडाल बनाया जाता है, जहाँ हजारों श्रद्धालु आते हैं. मगर इस बार मैदान की स्थिति खराब होने की वजह से अब तक पंडाल निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हो पाया है.

युवाओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

इस विरोध-प्रदर्शन में शिवम उपाध्याय, धीरज उपाध्याय, शुभम चौबे, लक्ष्मण कुशवाहा, अभिषेक ठाकुर, वकील पासवान, मल्लू सिंह, रजनीश सिंह, पप्पू ठाकुर, संदीप महतो, गोलु चौबे, निखिल उपाध्याय और अरुण कुमार समेत दर्जनों युवा शामिल रहे.





Post a Comment

0 Comments