कहा कि संजय कुमार सिंह जैसे लोग समाज के लिए सच्ची प्रेरणा हैं और उनके निःस्वार्थ प्रयास दूसरों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित करेंगे.
- सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की नि:शुल्क मदद के लिए सम्मान
- जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह सहित अधिकारियों ने किया सम्मानित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने ब्रह्मपुर निवासी संजय कुमार सिंह को 'गुड सेमेरिटन अवार्ड' से सम्मानित किया. सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद और नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा चलाने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया. जिला पदाधिकारी विद्यानंद सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार तथा अप निर्वाचन पदाधिकारी दीपांकर कुमार भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी संजय को सम्मानित किया.
लगातार मानव सेवा में सक्रिय
संजय कुमार सिंह वर्षों से अपनी निजी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करते आ रहे हैं. उनके कार्यों की सूची यह दर्शाती है कि वे हर परिस्थिति में तत्पर रहते हैं.
- 16 मई 2025 को एनएच-922 पर बोलेरो पलटने की घटना में बेहोश पड़े सात लोगों को तुरंत अपनी एंबुलेंस से सीएचसी, ब्रह्मपुर पहुंचाया.
- 24 फरवरी 2025 को टेम्पो और मोटरसाइकिल की टक्कर में घायल को कटगांव से हटाकर समय रहते सीएचसी, ब्रह्मपुर पहुंचाया.
- 9 जून 2025 को एनएच-922 पर ट्रक से कुचले गए भोजपुर जिले के रानीसागर निवासी मोहम्मद नसिम को गंभीर हालत में सीएचसी, रघुनाथपुर पहुंचाकर उनकी जान बचाई.
- 21 जुलाई 2025 को एनएच-922 पर मोटरसाइकिल और टेम्पो की टक्कर में घायल को उन्होंने तुरंत सीएचसी, ब्रह्मपुर पहुंचाया.
"मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं"
संजय कुमार सिंह का कहना है कि “मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है. अगर मेरी वजह से किसी की जान बचती है तो यही मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है.”
जिला प्रशासन ने कहा कि संजय कुमार सिंह जैसे लोग समाज के लिए सच्ची प्रेरणा हैं और उनके निःस्वार्थ प्रयास दूसरों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित करेंगे.
0 Comments