संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सेना के उद्देश्यों और संकल्पों को साझा किया. धर्मनिष्ठ सनातनी बंधुओं ने न केवल संगठन की सराहना की बल्कि हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया.
- सदस्यता अभियान में उमड़ा ग्रामीणों का उत्साह
- नाट, बड़कागांव और उपाध्यायपुर में सैकड़ों लोग हुए शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विश्वामित्र सेना के संगठन विस्तार अभियान ने ग्रामीण क्षेत्रों में नई ऊर्जा भर दी है. राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के आह्वान पर सदर प्रखण्ड के नाट, बड़कागांव और उपाध्यायपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुड़े.
इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सेना के उद्देश्यों और संकल्पों को साझा किया. धर्मनिष्ठ सनातनी बंधुओं ने न केवल संगठन की सराहना की बल्कि हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया.
गांव-गांव चलाए जा रहे इस सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोगों ने विश्वामित्र सेना की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में “जय सनातन – जय विश्वामित्र सेना” का उद्घोष किया, जिससे पूरा माहौल धार्मिक उत्साह और जोश से गूंज उठा.
0 Comments