आस्था और भक्ति का संगम : जन्माष्टमी पर आदर्श गौशाला में गूंजे जयकारे ..

सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने विधि-विधान से गौ पूजन कर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की. उन्होंने कहा कि गौ माता का पूजन करना ही श्रीकृष्ण की सच्ची आराधना है और यह आयोजन समाज को धर्म और संस्कृति से जोड़ने का एक श्रेष्ठ प्रयास है.




                                         






  • बाल गोपाल की मनमोहक प्रतिमा पर श्रद्धालुओं ने अर्पित की भक्ति
  • वैदिक मंत्रोच्चार और गौ पूजन ने पूरे वातावरण को किया दिव्य

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्टेशन रोड स्थित श्री आदर्श गौशाला में शनिवार की रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही भक्ति भाव और धूमधाम के साथ मनाया गया. वैदिक मंत्रोच्चार, गौ पूजन और आरती से पूरा वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया. इस दौरान गौशाला में स्थापित बाल गोपाल की आकर्षक प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बनी रही.

गौशाला के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने विधि-विधान से गौ पूजन कर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की. उन्होंने कहा कि गौ माता का पूजन करना ही श्रीकृष्ण की सच्ची आराधना है और यह आयोजन समाज को धर्म और संस्कृति से जोड़ने का एक श्रेष्ठ प्रयास है.

श्री आदर्श गौशाला समिति के सचिव अनिल मानसिंहका ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जन्माष्टमी का आयोजन विशेष रूप से किया गया. उनके अनुसार गौशाला न केवल गायों की सेवा का केंद्र है बल्कि यह बक्सर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान भी है.

रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्रवण तिवारी ने इसे बक्सर की धरोहर बताते हुए कहा कि यहां गौ सेवा के साथ धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में सद्भाव और संस्कार का वातावरण बनाते हैं.

पूजन और आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भावविभोर हो उठे. मौके पर दीपक अग्रवाल, अजय मानसिंहका, सौरभ तिवारी, नगर थानाध्यक्ष मनोज सिंह, अनुराग पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय और ओम जी यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

श्री आदर्श गौशाला वर्षों से गौ संरक्षण और धार्मिक आयोजनों का केंद्र रही है. यहां के आयोजन न केवल आस्था का प्रतीक हैं बल्कि यह समाज को परंपरा और संस्कार से जोड़ने का सतत प्रयास भी है. जन्माष्टमी का पर्व इस बार श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम बनकर सामने आया, जिसने शहरवासियों के मन को आस्था और आनंद से भर दिया.







Post a Comment

0 Comments