आयोजन ने न केवल खेल भावना को जीवित किया बल्कि सामाजिक सद्भाव का संदेश भी दिया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर हिंदू-मुस्लिम एकता का परिचय दिया.
![]() |
खेल का उद्घाटन करते मुख्य अतथि |
- बिहार-यूपी के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला, उत्तर प्रदेश की टीम बनी विजेता
- खेल से मिला हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंड के उमरपुर पंचायत स्थित नाट गांव में रविवार को इस्लामिया कमेटी की ओर से मोहर्रम चेहल्लुम के अवसर पर गतका खेल का भव्य आयोजन किया गया. इस खेल में बिहार और उत्तर प्रदेश की टीमों के बीच शानदार मुकाबला हुआ. बिहार से दो टीमों ने भाग लिया. आयोजन के मुख्य कर्ता-धर्ता उमरपुर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी राजा खान रहे.
खेल की शुरुआत से पूर्व खेल मैदान का उद्घाटन रोटरी बक्सर अध्यक्ष एवं मानवाधिकार व सामाजिक न्याय के प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद आलम ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में चौसा नगर के चेयरमैन डॉ मनोज यादव मौजूद रहे. इस अवसर पर सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र राय, उमरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र राय उर्फ ललक राय, नया भोजपुर के पूर्व मुखिया इस्लाम अंसारी, निर्णायक कमेटी के खलीफा विराज अंसारी, शिक्षक सफदर अली, मुनमुन राय तथा इस्लामिया कमेटी के सभी सदस्य शामिल हुए.
मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया. वहीं बक्सर जिले के काठार गांव की टीम उपविजेता रही और नगपुरा गांव की टीम तृतीय स्थान पर रही. पूरे आयोजन में स्थानीय युवाओं और अभिभावकों का बड़ा योगदान रहा.
इस खेल आयोजन ने न केवल खेल भावना को जीवित किया बल्कि सामाजिक सद्भाव का संदेश भी दिया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर हिंदू-मुस्लिम एकता का परिचय दिया. कार्यक्रम का संचालन इस्लामिया कमेटी के पूर्व खलीफा गौरी शंकर अंसारी और वर्तमान खलीफा विराज अंसारी की अध्यक्षता में किया गया.
0 Comments