बताया कि इस यात्रा का नेतृत्व न्याय योद्धा राहुल गांधी कर रहे हैं. जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए जागरूक किया.
![]() |
कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अन्य |
- देव सूर्य मंदिर दर्शन के बाद गया में हुई जनसभा
- डॉ मनोज पांडेय सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने दिखाई एकजुटता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार में चल रही कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को यात्रा का शुभारंभ देव, औरंगाबाद के ऐतिहासिक सूर्य भगवान मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ हुआ. इसके बाद यात्रा रफीगंज, गुरारु, पंचांगपुर और अहियापुर होते हुए गया पहुंची, जहां बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया.
बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी नेता डॉ मनोज पांडेय ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि इस यात्रा का नेतृत्व न्याय योद्धा राहुल गांधी कर रहे हैं. जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए जागरूक किया.
उन्होंने बताया कि बक्सर से जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉ प्रमोद ओझा, राजू यादव, संजय कुमार दुबे, दीपक पांडेय, रवींद्र राय समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल होकर पार्टी की एकजुटता का परिचय दिया. सभी नेताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि "एक वोट, एक अधिकार" की लड़ाई को मजबूत बनाया जाएगा.
यात्रा में शामिल नेताओं का कहना है कि जनता को उनके मताधिकार से वंचित नहीं होने दिया जाएगा. इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव और शहर-शहर तक जाकर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए लोगों को संगठित करेंगे.
0 Comments