कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में नन्हें कृष्णों ने मोहा मन ..

कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के पांच विद्यालयों से 50 बच्चों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागी जब कृष्ण की वेशभूषा में मंच पर पहुंचे तो पूरा माहौल भक्ति और उत्साह से भर उठा.





                                         





  • गोयल धर्मशाला में हुआ आयोजन. 50 विद्यार्थियों ने लिया भाग
  • केशव शर्मा प्रथम. अथर्व सिंह द्वितीय और अनुभव शर्मा तृतीय स्थान पर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रोटारैक्ट क्लब बक्सर की ओर से शनिवार को स्थानीय गोयल धर्मशाला में कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के पांच विद्यालयों से 50 बच्चों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागी जब कृष्ण की वेशभूषा में मंच पर पहुंचे तो पूरा माहौल भक्ति और उत्साह से भर उठा.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रो. रोहतास गोयल और विशिष्ट अतिथि रो. रमेश सिंह मौजूद रहे. मंच पर छोटे-छोटे बालक जब बाल कृष्ण के रूप में प्रस्तुत हुए तो दर्शकों और अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया. उपस्थित लोगों का कहना था कि इस नजारे से ऐसा लग रहा था जैसे साक्षात देवलोक धरती पर उतर आया हो.

प्रतियोगिता में वीपीएस मेमोरियल डीएवी स्कूल के छात्र केशव शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. गार्डन ऑफ गॉड स्कूल के अथर्व सिंह को दूसरा और सेंट्रल पब्लिक स्कूल के अनुभव शर्मा को तीसरा स्थान मिला.

कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी बक्सर के सदस्यों और रोटारैक्ट बक्सर के सुजीत गुप्ता, सोनू वर्मा, प्रिन्स जायसवाल, राज गुप्ता, सागर वर्मा, प्रीतम वर्मा, अमन वर्मा, राहुल जायसवाल और वेद प्रकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही. आयोजन का संचालन सचिव सुजीत गुप्ता ने किया.







Post a Comment

0 Comments