इस यात्रा को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. रामरेखा घाट से आरंभ होने वाली यह यात्रा सामाजिक एकता और सनातन धर्म की रक्षा का संदेश लेकर निकलेगी.
- समाज को जोड़ने और सनातन की रक्षा का संकल्प
- चौबे बोले – किसी भी राजनीतिक बहकावे में आकर बँटना अब बंद होना चाहिए
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले की पावन धरती से गुरुवार 28 अगस्त की सुबह 9 बजे विश्वामित्र सेना की ओर से तीन दिवसीय “सनातनी जोड़ो यात्रा” का शुभारंभ होने जा रहा है. इस यात्रा को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. रामरेखा घाट से आरंभ होने वाली यह यात्रा सामाजिक एकता और सनातन धर्म की रक्षा का संदेश लेकर निकलेगी.
यात्रा को लेकर विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि आज समाज को जाति और वोट के आधार पर बाँटने का खेल चल रहा है, जबकि असली मुद्दों से जनता को भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में हिन्दू बहनों के सामूहिक धर्मांतरण जैसी घटनाएँ गहरी चिंता का विषय हैं, लेकिन राजनीतिक दल इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. चौबे ने स्पष्ट कहा – “सनातनी जोड़ो यात्रा पूरे भारतवर्ष के सनातन समाज की आवाज़ है. यह उन शक्तियों के विरुद्ध संकल्प है जो समाज को तोड़ने का काम कर रही हैं. मेरी अपील है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के बहकावे में आकर जाति या वोट के आधार पर कोई न बँटे. हमें याद रखना होगा कि हम सनातनी हैं और हमारी लड़ाई सनातन की रक्षा की लड़ाई है.”
यात्रा का शुभारंभ 28 अगस्त को सुबह रामरेखा घाट से गंगा स्नान और पूजा-अर्चना के साथ होगा. इसके बाद 11 बजे रामरेखा घाट से यात्रा प्रस्थान करेगी जो पिपरपाती रोड, मुनीम चौक, मैन रोड, सिंडिकेट, गोलंबर होते हुए अहिरौली मोड़ से अहिल्यावली धाम पहुँचेगी. यहाँ शाम 4 बजे तक भव्य जनसभा होगी, जिसमें राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे लोगों को संबोधित करेंगे.
विश्वामित्र सेना ने मीडिया प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों से इस यात्रा में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाने की अपील की है. संगठन का मानना है कि यह यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाले समय में सनातन समाज की एकजुटता का प्रतीक साबित होगी.
वीडियो :
0 Comments