जीएसटी 2.0 बिहारवासियों के लिए वरदान – रानी चौबे

कहा कि दूध, अनाज, दवाएं और शिक्षा सामग्री जैसी आवश्यक वस्तुएं सस्ती हो गई हैं, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का घरेलू बजट संभालना आसान होगा. वहीं कारें, टीवी और होटल सेवाएं जैसी अन्य श्रेणियां भी कम कर दरों से लाभान्वित होंगी. 






                                         





  • जरूरी वस्तुओं पर कर घटा, गरीब परिवारों को मिलेगी बड़ी राहत
  • कार, टीवी और होटल सेवाओं पर भी कम दरें, राज्य की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 को भाजपा ने ऐतिहासिक कदम बताया है. प्रदेश प्रवक्ता रानी चौबे ने कहा कि इस बदलाव से देश की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और खासतौर से बिहारवासियों के लिए यह बड़ी राहत लेकर आया है.

उन्होंने कहा कि दूध, अनाज, दवाएं और शिक्षा सामग्री जैसी आवश्यक वस्तुएं सस्ती हो गई हैं, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का घरेलू बजट संभालना आसान होगा. वहीं कारें, टीवी और होटल सेवाएं जैसी अन्य श्रेणियां भी कम कर दरों से लाभान्वित होंगी. इससे न सिर्फ आमजन को फायदा मिलेगा बल्कि राज्य के विकास की गति भी तेज होगी.

रानी चौबे ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा बिहार के हितों को प्राथमिकता दी है. जीएसटी 2.0 का यह निर्णय गरीबी उन्मूलन और आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक बड़ा कदम है. विपक्षी दलों की आलोचनाओं पर उन्होंने कहा कि भाजपा तथ्यों के साथ साबित करेगी कि यह बदलाव वास्तव में बिहारवासियों के लिए वरदान साबित होगा.

रानी चौबे ने जनता से अपील की कि वे इस सुधार का लाभ लें और बिहार को समृद्ध बनाने की दिशा में केंद्र सरकार की योजनाओं पर भरोसा जताएं.







Post a Comment

0 Comments