बताया कि महिला के पति लकवाग्रस्त हैं और महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसका बयान प्राप्त नहीं हो सका है. पुलिस ने महिला के पति द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
- घर में सो रही महिला पर युवक ने किया चाकू से हमला
- पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू की
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार गांव में बुधवार की रात घर में सो रही महिला पर अचानक जानलेवा हमला हो गया. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, भदार गांव निवासी शीला देवी (50 वर्ष) अपने घर में सो रही थी, जब गांव का ही धीराजन मुसहर घर में घुस आया और चाकू से हमला कर दिया. महिला के चेहरे, गर्दन और कंधे पर चोटें आईं और वह फिलहाल अचेतावस्था में है.
थानाध्यक्ष अंकुश कुमार ने बताया कि महिला के पति लकवाग्रस्त हैं और महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसका बयान प्राप्त नहीं हो सका है. पुलिस ने महिला के पति द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
घटना के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments