अधिकारियों ने मैदान की साफ-सफाई, मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की. जिलाधिकारी ने विशेष रूप से सुरक्षा प्रबंधों पर जोर देते हुए संबंधित विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया.
- मंच निर्माण और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
- अधिकारियों ने दिए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर प्रखंड में आगामी 6 सितम्बर को मुख्यमंत्री के संभावित प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है. सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह तथा अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने राजपुर के मिडिल स्कूल मैदान पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मैदान की साफ-सफाई, मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की. जिलाधिकारी ने विशेष रूप से सुरक्षा प्रबंधों पर जोर देते हुए संबंधित विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया.
अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने भी विभिन्न इंतजामों की जानकारी ली और अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार मौजूद रहे. उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी और कहा कि समयबद्ध तरीके से सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.
प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित विभागों को समय पर सभी कार्य पूरे करने का निर्देश दिया है, ताकि मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.
0 Comments