खेलो भारत प्रांत सह संयोजक अनीश तिवारी ने संगठन की भूमिका को बताते हुए कहा कि यह छात्रों में अनुशासन, सामाजिक उत्तरदायित्व और शिक्षा के प्रति जागरूकता का संचार करता है. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह ने युवाओं में देश सेवा और समाज के प्रति योगदान की भावना को ही संगठन का मुख्य उद्देश्य बताया.
- महाविद्यालय परिसर में हुआ भव्य आयोजन
- नेतृत्व और राष्ट्रहित पर केंद्रित रहा कार्यक्रम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई का पुनर्गठन महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने की और संचालन ऋषि नंदन दुबे ने किया. परिषद गीत से कार्यक्रम की शुरुआत प्रियांशु शुभम ने की, जबकि दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन जिला संयोजक अविनाश पांडेय, प्रोफेसर रवि प्रभात, मनीष सिंह, प्रियांशु शुभम, अभिनंदन मिश्रा और अंशिका सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख डॉ. रवि प्रभात ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसा संगठन है जो छात्रों में नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रहित की भावना का संचार करता है. जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि परिषद व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण के भाव को आगे बढ़ाती है और किसी भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करती है. खेलो भारत प्रांत सह संयोजक अनीश तिवारी ने संगठन की भूमिका को बताते हुए कहा कि यह छात्रों में अनुशासन, सामाजिक उत्तरदायित्व और शिक्षा के प्रति जागरूकता का संचार करता है. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह ने युवाओं में देश सेवा और समाज के प्रति योगदान की भावना को ही संगठन का मुख्य उद्देश्य बताया.
इस मौके पर पूर्व नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सत्र 2024-25 में किए गए कार्यों को रखा. इसके बाद नगर इकाई 2025-26 की घोषणा जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने की. नई कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष अवनीश कुमार पांडेय, नगर उपाध्यक्ष पवन कुमार पांडेय, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता, नगर सह मंत्री विवेक पांडेय, संजीत यादव, आदित्य कुमार और पूनम सिंह को मनोनीत किया गया. इसके अलावा विभिन्न दायित्वों के लिए अभिषेक मिश्रा, आदित्य सिंह, राहुल कुमार, नीतीश पटेल, ऋषि नंदन दुबे, दिव्यांशु मिश्रा, हिमानी कुमारी, हिमांशु कश्यप, सौरभ चौबे, ज्योति प्रकाश पाठक, अंकित कुमार, आशीष कुमार, वैभव श्रीवास्तव समेत कई नए नामों को शामिल किया गया.
नगर कार्यसमिति सदस्य के रूप में अभिनंदन मिश्रा, अंकुर कुमार, अंकित सिंह, दीपक कुमार, अक्षत कुमार, आलोक मिश्रा, सुधांशु ओझा, राहुल वर्मा, सिमरन मिश्रा, पलक कुमारी और अंशु कुमारी को जिम्मेदारी दी गई. अंत में धन्यवाद ज्ञापन विराज सिंह ने किया. इस अवसर पर दुर्गेश पांडेय, रोहित मिश्रा, संजीव पांडेय, आदित्य गुप्ता, नंदन कुमार, अनिकेत गुप्ता, प्रशांत कुमार, काजल गुप्ता, रजनी कुमारी, खुशबू पांडेय और खुशी कुमारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
0 Comments