यह भी स्पष्ट किया कि इस आयोजन का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है. उनके अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों और समाज के अलग-अलग वर्गों से जुड़े लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इससे यह साबित होता है कि यह आयोजन पूरी तरह से आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, जिसका चुनावी राजनीति से कोई संबंध नहीं है.
- दोपहर से शाम तक चली भक्ति साधना, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
- अमरेंद्र पांडेय बोले – आयोजन पूरी तरह धार्मिक, राजनीति से नहीं है संबंध
बक्सर टॉप न्यूज़, नगर के मेन रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक चला. पाठ के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत में मंदिर परिसर में शंखनाद और मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों ने भगवान राम और हनुमान की आराधना की. संगीतमय सुंदरकांड पाठ में शामिल गायक मंडली ने भक्ति रस से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी भक्ति भाव में डूबे नजर आए. पाठ के दौरान भक्तों ने दीप जलाकर अपनी श्रद्धा अर्पित की. मंदिर परिसर भक्ति गीतों और भजनों से देर शाम तक गूंजता रहा.
मौके पर मौजूद भाजपा नेता अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रति आस्था और मजबूत करने में सुंदरकांड जैसे आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस आयोजन का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है. उनके अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों और समाज के अलग-अलग वर्गों से जुड़े लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इससे यह साबित होता है कि यह आयोजन पूरी तरह से आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, जिसका चुनावी राजनीति से कोई संबंध नहीं है.
भक्तों ने संध्या 6 बजे के बाद प्रसाद ग्रहण किया. कई श्रद्धालुओं ने बताया कि पंचमुखी हनुमान मंदिर में इस तरह के धार्मिक आयोजनों से नगर का वातावरण और अधिक आध्यात्मिक बनता है.
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए, ताकि समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना बनी रहे.
भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश राय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन देवी, भाजपा नेत्री मीना सिंह, इंदू देवी, व्यवसायी प्रकाश पांडेय, कांग्रेस नेता कामेश्वर पांडेय, पत्रकार डॉ शशांक शेखर, शिक्षक राजेश चौबे, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कृष्ण चौबे, भाजपा नेता अभिनंदन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
वीडियो :
0 Comments