नशे में धुत पत्रकार परीक्षा केंद्र के पास गिरफ्तार ..

बताया कि परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नशे में धुत व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.




                                         





  • पत्नी को दिलाने आए थे बीपीएससी परीक्षा
  • सुरक्षा व्यवस्था के बीच शराबबंदी उल्लंघन का मामला दर्ज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  बीपीएससी परीक्षा के कड़े इंतजामों के बीच रविवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगभग 10 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इस दौरान सिविल लाइन मोहल्ला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड के पास से पुलिस ने नशे की हालत में एक व्यक्ति को पकड़ लिया.

नगर थाने की पुलिस के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पटना निवासी सत्येंद्र दास के रूप में हुई है, जो खुद को दैनिक जागरण, पटना का पत्रकार बताता है. जानकारी के अनुसार, वह अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने बक्सर आया था. उसकी हरकतों पर शक होने पर पुलिस ने जब ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो शराब सेवन की पुष्टि हुई.

नगर के अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया पत्रकार पटना दैनिक जागरण का पत्रकार था. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नशे में धुत व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद जिले में आए दिन बाहर से शराब लाने या शराब पीकर पकड़े जाने के मामले सामने आते रहते हैं. परीक्षा जैसे संवेदनशील अवसर पर पत्रकार की गिरफ्तारी ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है.







Post a Comment

0 Comments